जयपुर कबड्डी महाकुंभ सम्पन्न: क्रीड़ा भारती की स्पर्धा में 38 टीमों ने भाग लिया, ओलंपिक में कबड्डी को शामिल कराने का संकल्प

Live Sach Profle Photo

Kreeda Bharti Jaipur: क्रीड़ा भारती की जयपुर महानगर इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का समापन रविवार, 2 नवंबर 2025 को यूनियन कबड्डी मैदान पर पूरे उत्साह के साथ हुआ। इस भव्य स्पर्धा में विभिन्न आयु वर्गों की कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया, जहाँ पुराने और वर्तमान खिलाड़ियों के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।


दो दिनों का रोमांच और भागीदारी

  • पहला दिन (1 नवंबर): स्पर्धा के पहले दिन, पुरुषों की विभिन्न आयु वर्गों की कुल 31 टीमों के मध्य मुकाबले हुए।
  • दूसरा दिन (2 नवंबर): दूसरे दिन महिलाओं की विभिन्न आयु वर्गों की 11 टीमों के मध्य स्पर्धाएं आयोजित हुईं।
  • विशेष आकर्षण: इस स्पर्धा में पूर्व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच भी रोमांचक मुकाबले हुए। पुरुषों में रामचंद्र कसाणा, गिरिराज किशोर शर्मा, राकेश शर्मा, अशफाक अहमद, और पूर्व भारतीय कप्तान व अर्जुन अवॉर्डी नवनीत गौतम जैसे दिग्गज शामिल थे। महिला खिलाड़ियों में निर्मलेश माथुर, रंजना व्यास, सबरा खान, संतोष बालोदिया और लक्ष्मी राजकुमारी कछावा जैसी हस्तियाँ उपस्थित थीं।

मूक-बधिर विद्यालय की टीम का प्रदर्शन

इस स्पर्धा का एक प्रेरणादायक क्षण तब आया जब 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में सेठ आनंदीलाल पोद्दार मूक-बधिर विद्यालय की बालिकाओं की टीम ने भी कबड्डी खेली। यह भागीदारी खेल को समावेशी बनाने की दिशा में क्रीड़ा भारती के प्रयासों को दर्शाता है।

विजेता और उपविजेता टीमों की सूची

स्पर्धा के बाद, प्रत्येक वर्ग के विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया:

वर्गविजेता (Winner)उपविजेता (Runner-up)
पुरुष (10-14 वर्ष)यूनियन क्लबपटेल क्लब
पुरुष (14-19 वर्ष)भवानी निकेतनगुरु नानक संस्थान
पुरुष (19-35 वर्ष)यूनियन क्लबNIA आयुर्वेद टीम
पुरुष (35 वर्ष से ऊपर)क्रीड़ा भारतीराजपूताना टीम
महिला (10-14 वर्ष)MGPS BMGPS A
महिला (14-19 वर्ष)अनीता बाल भारती स्कूलMGPS
महिला (19-35 वर्ष)एसआरके एकेडमीश्री भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय
महिला (35 वर्ष से ऊपर)क्रीड़ा भारतीलक्ष्मीबाई टीम

ओलंपिक संकल्प के साथ समापन

स्पर्धा का समापन कार्यक्रम रविवार दोपहर 2 बजे आयोजित हुआ, जिसमें जयपुर शहर की माननीय सांसद श्रीमती मंजू शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं दर्शकों ने कबड्डी को 2036 के ओलंपिक खेलों में सम्मिलित कराने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment