जयपुर, 1 नवंबर, 2025: क्रीड़ा भारती की जयपुर महानगर इकाई द्वारा आज यूनियन कबड्डी मैदान पर दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का भारी उत्साह देखने को मिला। स्पर्धा का उद्देश्य न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, बल्कि भारतीय खेल कबड्डी को वैश्विक स्तर (Global Level) पर नई पहचान दिलाना भी है।
ओलंपिक संकल्प और भारतीय संस्कृति का संदेश
कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा ने प्रस्तावना रखी और सभी उपस्थित खिलाड़ियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर कबड्डी को 2036 के ओलंपिक खेलों (2036 Olympics) में सम्मिलित करवाने का महासंकल्प लिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख विवेकजी ने अपने संबोधन में कबड्डी के महत्व को भारतीय संस्कृति से जोड़ा। उन्होंने कहा कि कबड्डी, भारतीय संस्कृति के पुनर्जन्म (reincarnation) के सिद्धांत को प्रबल करने वाला खेल है। उन्होंने खिलाड़ियों का प्रबोधन करते हुए कबड्डी के साहस और आध्यात्मिक पक्ष पर भी प्रकाश डाला।

पहले दिन पुरुषों की स्पर्धा, कल उतरेंगी महिला खिलाड़ी
स्पर्धा के पहले दिन, पुरुषों की चार अलग-अलग वर्ग—10 से 14 वर्ष, 14 से 19 वर्ष, 19 से 35 वर्ष एवं 35 वर्ष से ऊपर—की कुल 27 टीमें खेलने हेतु उपस्थित थीं। इन टीमों के मध्य दिनभर उत्साहपूर्ण और रोमांचक मुकाबले आयोजित हुए।
स्पर्धा का दूसरा चरण 2 नवंबर को जारी रहेगा, जिसमें महिलाओं की स्पर्धाएं, 35 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के मुकाबले और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की विशेष स्पर्धाएं आयोजित होंगी।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति और समापन समारोह
इस अवसर पर क्रीडा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान, प्रांत मंत्री कैलाश शर्मा, जयपुर महानगर अध्यक्ष राजनारायण शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गिरिराज और अशफाक सहित डॉ॰ प्रतिभा सिंह रत्नू (प्रांत मातृशक्ति प्रमुख), सत्यपाल सिंह (प्रांत योग प्रमुख) और जयपुर महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी शर्मा जैसे अनेक कार्यकर्ता और खेल जगत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्पर्धा का समापन कार्यक्रम 2 नवंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। इस दौरान जयपुर शहर की माननीय सांसद मंजू शर्मा मुख्य अतिथि होंगी और वह प्रत्येक वर्ग के विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगी।

