2 करोड़ रूपये की लागत सें बनेगा विद्यालय भवन
रामगंजमंडी। शिक्षा एवं पंचायती राज मदन दिलावर की पहल पर अब रामगंजमंडी के लोगो को त्वरित इलाज की सुविधा प्राप्त हों सकेगी।
गौ सेवक संत श्री पदमाराम कुलरिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज चेचट तहसील के देवली कलाँ एवं खेडारूधा मे आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर मे रामगंजमंडी के लोगो के लिए अत्याधुनिक एम्बुलेंस भेट की गयी। श्री पदमाराम कुलरिया चेरिटेबल ट्रस्ट के धरम चंद कुलरिया ने विधि विधान सें पूजा अर्चना कर एम्बुलेंस की चाबी शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर को सोंपी। 37 लाख रूपये लागत की ये एम्बुलेंस समस्त प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्साकीय सुविधाओं सें सुसजित है। जिसका लाभ रामगंजमंडी के अति गंभीर मरीजों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने मे हो सकेगा। मंत्री मदन दिलावर ने इस अवसर पर घोषणा की कि श्री पदमा राम कुलरिया चेरिटेबल ट्रस्ट 2 करोड़ रूपये की लागत सें एक विद्यालय भवन का निर्माण भी करवाया जायेगा।
