Kaal Bhairav Jayanti 2025 Wishes: काल भैरव जयंती, जो भगवान शिव के उग्र और शक्तिशाली स्वरूप, भगवान काल भैरव के अवतरण दिवस के रूप में मनाई जाती है, हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। इन्हें ‘काशी का कोतवाल’ और ‘समय का रक्षक’ भी कहा जाता है।
माना जाता है कि इस दिन बाबा काल भैरव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी प्रकार के भय, शत्रु, बाधाएं और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।
इस पावन अवसर पर, आप भी अपने मित्रों, परिवारजनों और प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं:
काल भैरव जयंती 2024: शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स
- ॐ कालभैरवाय नम:।। आप सभी को काल-भैरव जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
- भगवान शिव का तेजस्वी स्वरूप बाबा भैरव की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे। शुभ काल भैरव जयंती!
- काशी के कोतवाल, बाबा काल भैरव आपके जीवन के सभी संकटों और बाधाओं को हर लें। काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं।
- ॐ भयहरणं च भैरव:। काल भैरव जयंती का यह पावन पर्व आपके जीवन से समस्त भयों को दूर करे।
- महाकाल के अंश, बाबा काल भैरव, आपको और आपके परिवार को सुख-समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।
- जिनके नाम मात्र से काल कांपे, उन बाबा काल भैरव को कोटि-कोटि प्रणाम। हैप्पी काल भैरव जयंती।
- काल भैरव जयंती के शुभ अवसर पर, भगवान भैरवनाथ आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
- आपके जीवन से सभी नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश हो। बाबा काल भैरव आपकी सदा रक्षा करें।
- जय बाबा भैरवनाथ! आपकी कृपा दृष्टि हम सब पर बनी रहे। काल भैरव जयंती की हार्दिक बधाई।
- भगवान काल भैरव आपको साहस, शक्ति और सफलता का आशीर्वाद दें।
- जो कोई जपे काल भैरव का नाम, उसके सिद्ध हों सारे काम। काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं।
- शिव के रूद्र अवतार, भगवान काल भैरव की जयंती पर आप सभी को ढेरों बधाइयां।
- यह पावन दिन आपके जीवन में नई ऊर्जा, निर्भयता और आध्यात्मिकता लाए।
- काल भैरव की कृपा से आपके जीवन का हर अंधकार मिट जाए। शुभ काल भैरव जयंती।
- दंडनायक काल भैरव आपके शत्रुओं का नाश करें और आपको विजय का आशीर्वाद दें।
- ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरू कुरू बटुकाय ह्रीं ॐ स्वाहा ।। काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं।
- मेरे और मेरे परिवार की ओर से आपको काल भैरव जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं।
- बाबा काल भैरव आपको उत्तम स्वास्थ्य और निडर जीवन का वरदान दें।
- काल के स्वामी, महाकाल के स्वरूप को नमन। हैप्पी काल भैरव जयंती।
- आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों और बाबा भैरव का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे।
- काल भैरव जयंती का यह पवित्र दिन आपके लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी हो।
- जय गिरनार भैरव! जय काशी कोतवाल! काल भैरव जयंती की अनंत शुभकामनाएं।
