Ramganjmandi News- लघु उद्योग भारती, रामगंजमंडी (Laghu Udyog Bharati) इकाई द्वारा आगामी 30 अगस्त 2025 (शनिवार) को कोटा स्टोन स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन (Kota Stone Small Scale Industries Association) में एक विशाल उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण सम्मेलन विशेष रूप से हाड़ौती संभाग के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं और औद्योगिक विकास पर केंद्रित रहेगा।
यह सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि 30 अगस्त को हर साल ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है।
प्रमुख अतिथि और वक्ता
इकाई अध्यक्ष हेमन्त काला ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) होंगे।
कार्यक्रम में संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद (Prakash Chand) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, जो उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, प्रांतीय प्रभारी पवन गोयल और प्रांतीय उपाध्यक्ष पुखराज जैन शामिल होंगे।
इन प्रमुख मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श
लघु उद्योग भारती इकाई सचिव हुकमी चंद सोमानी के अनुसार, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों द्वारा आ रही विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श करना है। इसके साथ ही, उद्योगों में नवाचार (Innovation) और आधुनिक तकनीक (Modern Technology) अपनाने के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन में उद्यमियों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को संकलित करके उन्हें एक ज्ञापन के रूप में राजस्थान सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि नीतियों में सुधार लाया जा सके।
संभाग के इन क्षेत्रों से भी उद्यमी लेंगे भाग
सम्मेलन में रामगंजमंडी के स्थानीय व्यापारियों के अलावा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ और भवानी मंडी (Bundi, Kota, Baran, Jhalawar, Bhawanimandi) से भी बड़ी संख्या में लघु एवं मध्यम स्तर के व्यापारी शामिल होंगे। यह महासम्मेलन हाड़ौती (Hadoti Area) क्षेत्र में MSME सेक्टर के लिए एक नई दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।