!-->
त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर (Trinetra Ganesh Temple) - रणतभंवर गणेश जी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भौर में स्थित 'त्रिनेत्र गणेश मंदिर' विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान गणेश जी अपने पूरे परिवार दो पत्नी- रिद्धि और सिद्धि एवं दो पुत्र- शुभ और लाभ, के साथ विराजते हैं। त्रिनेत्र गणेश भगवान के तीसरा नेत्र ज्ञान का प्रतीक माना जाता है।