‘शतकीय यात्रा राष्ट्रचेतना के पुनर्जागरण का अमर अध्याय’: CM योगी आदित्यनाथ ने RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दी हार्दिक बधाई

Live Sach Profle Photo

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष (100 Years) पूरे होने पर संगठन और सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने संघ की इस यात्रा को ‘राष्ट्रचेतना के पुनर्जागरण का अमर अध्याय’ बताया है।

सीएम योगी के बधाई संदेश के मुख्य बिंदु

  • राष्ट्र की सच्ची सेवा: मुख्यमंत्री ने कहा कि संघ ने अपनी शताब्दी यात्रा में माँ भारती की सेवा, राष्ट्रीय एकता (National Unity) और सनातन संस्कृति (Sanatan Sanskriti) के संवर्धन का कार्य किया है।
  • मूल मंत्र: उन्होंने बताया कि संघ की शाखा (Shakha) ने अनुशासन की पंक्ति में राष्ट्रप्रेम (Rashtrapem) के संस्कार बोए, जिससे ‘Nation First’ की भावना करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।
  • बिखरे समाज को एक सूत्र में पिरोया: सीएम योगी ने संघ के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसने बिखरे समाज को एकात्मता (Ekta) के सूत्र में पिरोया और अखंड भारत (Akhand Bharat) के निर्माण के दिव्य संकल्प से जन-जन को जोड़ने का कार्य किया।
यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment