रुद्रप्रयाग/देहरादून। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक और हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर दें। यहाँ सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) ने पूरे धाम का नक्शा ही बदल दिया है। बाबा केदार का धाम इस समय बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए अद्भुत और अलौकिक नजर आ रहा है।
चांदी जैसा चमका मंदिर
बर्फबारी के बाद केदारनाथ मंदिर परिसर का नजारा देखते ही बनता है।
- सफेद रेगिस्तान: मंदिर के गुंबद से लेकर पैदल मार्ग और आसपास की पहाड़ियां पूरी तरह बर्फ से ढक गई हैं।
- तापमान में गिरावट: बर्फबारी के चलते यहां का तापमान शून्य से काफी नीचे (Minus Degree) चला गया है। कड़ाके की ठंड के बीच यह नजारा किसी “सिल्वर सिटी” जैसा लग रहा है।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
हालांकि, शीतकाल के कारण केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए बंद हैं और बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर (ऊखीमठ) में विराजमान है, लेकिन धाम से आई इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। शिव भक्त इन अलौकिक तस्वीरों को शेयर करते हुए “जय शंभू” और “हर हर महादेव” का जयघोष कर रहे हैं।
निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और सुरक्षाकर्मियों के अनुसार, रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से यहां कई फीट बर्फ जम चुकी है, जिससे धाम की भव्यता और बढ़ गई है।
