उपभोक्ता क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा अवार्ड घोषित: ‘कंज्यूमर केयर अवार्ड’ के विजेता को मिलेंगे 5 लाख रुपये

राजस्थान सरकार ने उपभोक्ता आंदोलन को मज़बूती देने और सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए देश का अब तक का सबसे बड़ा उपभोक्ता पुरस्कार ‘कंज्यूमर केयर अवार्ड’ शुरू किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश पर यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कंज्यूमर केयर अवधारणा को ध्यान में रखते हुए की गई है।


देश का सबसे बड़ा अवार्ड और पुरस्कार राशि

उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपभोक्ता सेवाओं का देश में अब तक का सबसे बड़ा अवार्ड है। इस अवार्ड का उद्देश्य राज्य में कंज्यूमर फ्रेंडली और गुणवत्ता पूर्ण सेवाएँ प्रदान करने के साथ-साथ नवाचार को प्रोत्साहन देना है।

श्रेणी (Category)पुरस्कार राशि (Award Money)संख्या
राजकीय/स्वायत्तशासी₹5 लाख1 अवार्ड
संस्था (स्वैच्छिक संस्थाएँ)₹2 लाख1 अवार्ड
व्यक्तिगत₹51-51 हज़ार3 अवार्ड

पहली बार उपभोक्ताओं से जुड़े विभाग होंगे शामिल

मंत्री गोदारा ने बताया कि पहली बार बिजली, पानी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीमा, परिवहन जैसे उपभोक्ताओं से जुड़े विभाग भी यह अवार्ड प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल विभिन्न विभागों और स्वैच्छिक संस्थाओं में समयबद्ध शिकायत निस्तारण और उपभोक्ता विषयक प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करेगी।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

  • कौन कर सकता है आवेदन: राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी अथवा राजस्थान में कार्यरत व्यक्ति, संस्था तथा उपभोक्ताओं से जुड़े विभाग आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर तक।
  • आवेदन का माध्यम: विभागीय वेबसाइट https://consumeraffairs.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • पुरस्कार वितरण: ये अवार्ड 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
  • अधिक जानकारी: अवार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए कंज्यूमर हेल्पलाइन 14435 पर कॉल किया जा सकता है।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article