चन्दन है इस देश की माटी – Chandan Hai Is Desh Ki Maati Geet Lyrics

Read the full Hindi lyrics for the deeply patriotic song "चन्दन है इस देश की माटी" (Chandan Hai Is Desh Ki Maati), celebrating India's culture and values.

Live Sach Profle Photo

Artist: Varies (Often sung as a traditional patriotic/cultural song) Genre: Patriotic, Deshbhakti Geet, Cultural

(Chorus)
चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है ।
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है ॥ धु. ॥

(Verse 1)
हर शरीर मंदिर सा पावन, हर मानव उपकारी है ।
जहाँ सिंह बन गये खिलौने, गाय जहाँ माँ प्यारी है ।
जहाँ सवेरा शंख बजाता, लोरी गाती शाम है ॥१॥
हर बाला…

(Verse 2)
जहाँ कर्म से भाग्य बदलते, श्रमनिष्ठा कल्याणी है ।
त्याग और तप की गाथायें, गाती कवि की वाणी है ।
ज्ञान जहाँ का गंगाजल सा, निर्मल है अविराम है ॥२॥
हर बाला…

(Verse 3)
इसके सैनिक समरभूमि में गाया करते गीता हैं,
जहाँ खेत में हल के नीचे, खेला करती सीता है,
जीवन का आदर्श यहाँ पर, परमेश्वर का धाम है ॥३॥
हर बाला…

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment