जयपुर। देशभर में आज 77वें गणतंत्र दिवस (77th Republic Day) का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जयपुर में मुख्य समारोह के अलावा ऐतिहासिक बड़ी चौपड़ (Badi Chaupar) पर भी देशभक्ति का ज्वार देखने को मिला। यहाँ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
बलिदान का प्रतीक है गणतंत्र दिवस
जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि यह पावन दिन हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम से ही हमें विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान मिला है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में बदल रहा भारत
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा:
- अर्थव्यवस्था: भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
- सशक्तीकरण: देश में युवा, महिला, किसान और श्रमिक समेत हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम हो रहा है।
- राजस्थान का विकास: उन्होंने कहा कि राजस्थान में ‘डबल इंजन’ की सरकार पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास कर रही है।
“उठो, जागो और रुको मत”
सीएम ने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन, “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाला समय भारत का है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।
दिग्गज रहे मौजूद
इस अवसर पर जयपुर के सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य और सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। पूरा माहौल ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।
