कोटा में बनेगा गो अभयारण्य: सीएम भजनलाल शर्मा का ऐतिहासिक ऐलान, बोले- “गो-सेवा ही हमारा संकल्प”, रामगंजमंडी में गूंजे जयकारे

रामगंजमंडी (कोटा)। कोटा के रामगंजमंडी में चल रही श्रीराम कथा और गो माता महाउत्सव (Gau Mata Mahotsav) न केवल धर्म और आस्था का केंद्र बना हुआ है, बल्कि अब यह राजस्थान के विकास और गो-संरक्षण के इतिहास में भी दर्ज हो गया है। शनिवार को इस मंच से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने हाड़ौतीवासियों को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने कोटा में एक भव्य गो अभयारण्य (Cow Sanctuary) बनाने की घोषणा की है।

श्रीराम कथा में सीएम भजनलाल शर्मा औऱ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

बागेश्वर सरकार के मंच से बड़ी घोषणा

सीएम भजनलाल शर्मा ने आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में व्यास पीठ को नमन करते हुए यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गो माता का संरक्षण और संवर्धन उनकी सरकार का मुख्य ध्येय है। सीएम ने कहा, “कोटा में जल्द ही एक गो अभयारण्य बनेगा, जो न केवल बेसहारा गायों को आश्रय देगा बल्कि गो-संवर्धन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।”

मंत्रियों और लोकसभा अध्यक्ष ने जताया आभार

इस मौके पर मंच पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस कथा के माध्यम से गो-सेवा का जो संदेश देशभर में जा रहा है, वह अभूतपूर्व है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जो इस आयोजन के सूत्रधार भी हैं, ने सीएम की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि राम कथा और गो माता महाउत्सव के सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी इसे एक दूरगामी और ऐतिहासिक कदम बताया।

धर्म और सेवा का संगम

रामगंजमंडी का यह आयोजन अब केवल धार्मिक कथा तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि यह सामाजिक चेतना का बड़ा मंच बन गया है। हजारों की तादाद में उमड़े श्रद्धालुओं ने सीएम की इस घोषणा का जयकारों के साथ स्वागत किया। यह अभयारण्य कोटा और पूरे राजस्थान के लिए एक नई पहचान बनेगा।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article