Ghotaru Fort Jaisalmer: बहुत कम लोग जानते हैं इस किले के बारे में!

Live Sach Profle Photo

एक दौर था जब यह दुर्ग भी राजसी ठाठ का पर्याय हुआ करता था। मिट्टी एवं पत्थर की बेजोड़ कला से निर्मित इस दुर्ग का अधिकांश भाग जीर्ण अवस्था में हैं।
दुर्ग के भीतर घोटारू माता का मंदिर भी बना हुआ हैं जहाँ रोजाना सुबह शाम आरती का आयोजन किया जाता हैं, जिसमें आसपास रहने वाले पशुपालक रोजाना पहुंचते हैं।

घोटारु का ये किला किसी समय सिंध से जैसलमेर व देश की अन्य रियासतों के बीच व्यापार के दौरान व्यापारियों को सुरक्षा व अन्य सुविधाएँ देता था।
पास मे ही बना कुआँ मीठा पानी देता था ।आज किला व कुआं दोनो ही जर्जर है ।

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment