राजस्थानी भाषा में “हेली” शब्द का क्या अर्थ है?

हेली का राजस्थानी भाषा मैं तात्पर्य: रात्रि के अंतिम प्रहर के प्रारंभ में मधुर व लंबी राग के साथ सत्संग की वाणी प्रस्तुत की जाती है उसे हेली जाता है । नैतिकता से संबंधित होती हैं इसमें व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की सदाचरण पर बल देने हेतु संदेश दिया जाता है। हेली का सही अर्थ ‘आत्मा’ को पुकारने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Related Posts