Pratapgarh Banswara Earthquake News in Hindi: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज 27 जुलाई की सुबह भूकंप (Earthquake) के दो हल्के झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 7:55 बजे और दूसरा 11:15 बजे आया। धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा और सिद्धपुरा गांवों में कंपन की सूचना मिली है।
जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने तुरंत एडवाइजरी (Advisory) जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। प्रशासन ने भूकंप सुरक्षा (Earthquake safety) को लेकर जांच टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा है।
हालांकि अब तक किसी जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार यह हल्के भूकंपीय झटके हो सकते हैं, जिनका केंद्र सतह के करीब रहा होगा।