नहीं रहे ‘अनुपमा’ फेम एक्टर ऋतुराज सिंह, कार्डियक अरेस्ट ने ली एक्टर की जान

एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के लोखंडवाला स्थित घर में एक्टर ने अंतिम सांस ली. बीती रात हार्ट अटैक के आने से एक्टर का निधन हुआ है.एक्टर ने ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम शोज में नजर आ रहे थे। आखिरी बार इन्हें रूपाली गांगुली के साथ ‘अनुपमा’ में देखा गया था, जिसमें इन्होंने एक रेस्टोरेंट के सख्त मालिक का किरदार निभाया था। रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज के सिंह एक पैनक्रिएटिक बीमारी से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से ही वो ‘अनुपमा’ टीवी शो में नजर नहीं आ रहे थे। अभिनेता अरशद वारसी ने ट्वीट कर के दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराज का निधन हो गया। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक दोस्त और एक महान अभिनेता खो दिया…’एक्टर ने कई और लोकप्रिय टीवी शोज का हिस्सा रहे और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते रहे. ऋतुराज सिंह के अचानक निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री के लोग ही नहीं फैंस भी गमगीन हैं

यह भी पढ़ें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here