जयपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह 25 सितंबर 2024 को आयोजित होगा

जयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti) की 108वीं जयंती समारोह 25 सितंबर 2024 को धानक्या स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक (Pandit Deendayal Upadhyaya Birth and Memorial Place Dhankaya) पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन स्मृति समारोह समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें ‘भारतीय ज्ञान परम्परा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ विषय पर स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन अपराह्न 3:30 बजे होगा।

शनिवार को समिति कार्यालय मधुकर भवन (Madhukar Bhawan) में समारोह का पोस्टर विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rastriya Swayamsevak Sangh) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore BJP) और समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा द्वारा किया गया।

समिति अध्यक्ष प्रो. मोहनलाल छीपा ने प्रेस वार्ता में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और जयपुर शहर की सांसद श्रीमती मंजू शर्मा उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी नरसीराम डी. कुलेरिया करेंगे।

समिति के सचिव प्रतापभानु सिंह शेखावत ने बताया कि जयंती समारोह के अवसर पर स्मारक स्थल पर सुंदरकांड का पाठ, एलोपेथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर और योग चिकित्सा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय ज्ञान परम्परा पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इस अवसर पर राजस्थान से पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त बन्धुओं, पैरा ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर शोध करने वाले शोधार्थियों और राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

समिति के सह सचिव नीरज कुमावत ने जानकारी दी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में 24 सितंबर को सीकर में ‘भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। इस संगोष्ठी में देशभर के प्रसिद्ध विद्वान और शिक्षाविद व्याख्यान देंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और भारतीय ज्ञान परम्परा को जन-जन तक पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here