एक थम्बिया महल राजस्थान के डूँगरपुर शहर में स्थित है।
इसका निर्माण महारावल शिवसिंह (सन् 1730-1785) द्वारा अपनी माता ज्ञान कुंवर की स्मृति में शिवज्ञानेश्वर शिव मंदिर के रूप में करवाया था।
एक थम्बिया महल वागड़ की उत्कृष्ट वास्तुकला का अद्भुत नमूना है। इस अनूठे दो मंजिला महल में परेवा पत्थरों पर उत्कीर्ण विभिन्न कलाकृतियां अत्यंत आकर्षक है।
यह डूंगरपुर की सुरम्य गेपसागर झील के तट पर बना है।
डूँगरपुर नगर को महरावल डूँगरपुर सिंह द्वारा बसाया गया था।