रामगंजमंडी। खैराबाद पंचायत समिति में उपप्रधान पद के उपचुनाव की प्रक्रिया रविवार सुबह से शुरू हो गई। सुबह 10:30 बजे भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए। भाजपा ने चेचट क्षेत्र की पंचायत समिति सदस्य स्वाति मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है,जबकि कांग्रेस ने मोड़क क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य नईमुद्दीन कुरैशी को मैदान में उतारा है। नामांकन दाखिल होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 से 1 बजे तक नामांकन पत्रों का सत्यापन होगा, इसके बाद 2 से 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। मतदान समाप्त होते ही मतगणना कर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा प्रत्याशी स्वाति मीणा ने अपना नामांकन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निजी सचिव मुकेश तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना, पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल, मंडल अध्यक्ष सांवरलाल, नरेंद्र व्यास और नरेंद्र काला समेत बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नईमुद्दीन कुरैशी ने ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोविंद, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत तिवारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन प्रस्तुत किया। फिलहाल खैराबाद पंचायत समिति में भाजपा का बोर्ड है। प्रधान कलावती मेघवाल भाजपा से हैं और समिति के कुल 21 सदस्यों में 15 भाजपा तथा 6 कांग्रेस के सदस्य हैं। ऐसे में भाजपा का पलड़ा फिलहाल भारी माना जा रहा है।
