गुलाबी नगरी में गोविंद देव जी मन्दिर प्रांगण स्थित पांडाल में सेविकाओ ने शाखा में किया योग, नियुद्ध, यष्टि आदि का प्रदर्शन

राष्ट्र के चरित्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका  : शांता अक्का

गुलाबी नगरी में गोविंद देव जी मन्दिर प्रांगण स्थित पांडाल में सोमवार प्रातः राष्ट्र सेविका समिति की शाखा में प्रमुख संचालिका शांता अक्का ने प्रबोध वर्ग शिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने कहा कि  शाखा के माध्यम से महिलाओ का सर्वांगीण विकास होता है और वे समाज में तेजस्वी भूमिका निभाने के लिए तैयार होती है। महिलाएं समाज की प्रमुख धुरी है, जिनकी विभिन्न भूमिकाओं से समाज संचालित होता है।

मन्दिर समिति के द्वारा शांता अक्का को उपरणा ओढ़ाकर  एवं प्रसाद भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र कार्यवाहिका प्रमिला शर्मा, प्रबोध वर्ग की वर्गाधिकारी नर्बदा इंदौरिया व वर्ग कार्यवाहिका संगीता जांगिड, क्षेत्र व प्रांत कार्यकारिणी के दायित्ववान कार्यकर्ता बहिनो सहित 100 से अधिक सेविकाए व आमजन उपस्थित थे।

समिति की गणवेश में सेविकाओ ने शाखा में योग, नियुद्ध, यष्टि आदि का प्रदर्शन किया।
 शांता अक्का ने सेविका बहिनो के साथ गोविंद देव जी मन्दिर के दर्शन किये।

यह भी पढ़ें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here