Jhalawar School News Latest: पिपलोदी गांव (Piplodi Village) में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस हृदय विदारक घटना में अब तक 7 मासूम बच्चों की दुखद मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताते हुए कहा, “दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और घायल बच्चों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं।