गागरोंन की पुलिया को पार करते समय तेज बहाव में बही कार,हादसे में कार सवार दो युवकों का मिला शव,दो अन्य लापता,

Ravi Mehar

झालावाड़। जिले गागरोंन के समीप चंगेरी पुलिया पर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया,जब कालीसिंध नदी का तेज बहाव होने के दौरान कुछ लोगों ने अपनी कार से पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिया के मध्य पहुंचते ही कार नदी के तेज बहाव में बहकर पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही है। हादसे के समय मौजूद लोगों के मुताबिक उनके द्वारा कार सवार लोगों को पुलिया पर बहाव होने की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने बात को अनसुना कर दिया और जरा सी गलती हादसे में तब्दील हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी अमित कुमार और झालावाड़ तथा खानपुर डीएसपी सहित रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंच गई थी। मामले में जानकारी देते हुए खानपुर डीएसपी अंशु जैन ने बताया कि मंडावर थाना पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि गागरोंन से चंगेरी की ओर जा रही एक कार कर पुलिया पर तेज बहाव के चलते नदी में बह गई है। सूचना पर मंडावर थाना पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और SDRF टीमों की मदद से गहरे पानी में डूबी कार को हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया। कार की पिछली सीट पर दो लोगों के शव फंसे हुए मिले। वही ड्राइवर तथा समीप की सीट खाली मिला। ग्रामीणों द्वारा दो लोगों के नदी के तेज बहाव में बहते हुए जाने की जानकारी दी गई है। ऐसे में कार में कुल 4 लोगों के सवार होने की जानकारी मिल रही है। जिसमें से दो लोगों के शव पुलिस ने कार सहित बाहर निकाल लिए हैं, जानकारी के अनुसार दो अन्य लोगों के व गहरे पानी में डूबे होने की आशंका है, ऐसे में एसडीआरएफ टीमों द्वारा तलाश की जा रही है। उधर नदी में कार सहित बाहर निकाले गए दोनों लोगों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया है। मृतकों की जेब में नीरज सिंह तथा हरि बल्लभ निवासी कुदायला के पहचान पत्र मिले हैं। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है। वही दो अन्य युवक लेखराज सुमन और अध्यापक वेणुगोपाल लापता बताए जा रहे है।

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment