ग्रामीणों को मिली सौगात, सड़क कार्य का उद्घाटन

Live Sach Profle Photo

झुंझुनू- जिले के लाम्बी अहीर ग्राम पंचायत में पंचायत के गांव कानसिंहपुरा में कोटड़ी से लेकर सुभाष पंच के घर तक बनी इंटरलोक सड़क का उद्घाटन सरपंच नीरू यादव ने 13 फरवरी को
किया। अशोक यादव ने बताया कि इस सड़क की लागत करीब पांच लाख रूपए है। जिसमें सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण भी किया है। इस दौरान सरपंच नीरू यादव ने कहा कि पंचायत के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने सरपंच नीरू यादव का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उपसरपंच कृष्णा देवी, रतिपाल, उदयसिंह, मोहनसिंह, आनन्द कुमार,
पृथ्वी सिंह, उम्मेद सिंह, गिरवर सिंह, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment