रामगंजमंडी। लघु उद्योग भारती रामगंजमंडी इकाई द्वारा उद्यमी सम्मेलन का आयोजन आगामी 30 अगस्त 2025,शनिवार को कोटा स्टोन स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में किया जाएगा। इस सम्मेलन में हाड़ौती संभाग के बड़ी संख्या में उद्यमी भाग लेंगे।
इकाई अध्यक्ष हेमन्त काला ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद मुख्य वक्ता होंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, प्रांतीय प्रभारी पवन गोयल और प्रांतीय उपाध्यक्ष पुखराज जैन रहेंगे।
सम्मेलन में व्यापारियों द्वारा आ रही विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श होगा। साथ ही उद्योगों में नवाचार और आधुनिक तकनीक अपनाने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी। व्यापारियों से सुझाव लेकर उन्हें राजस्थान सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। लघु उद्योग भारती इकाई सचिव हुकमी चंद सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ और भवानी मंडी से भी बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल होंगे।
हाड़ौती संभाग के उद्यमियों का महासम्मेलन 30 अगस्त को, व्यापारिक समस्याओं व नवाचार पर होगी चर्चा

Leave a Comment
Leave a Comment