जयपुर। राजधानी जयपुर की सड़कों पर थार गाड़ी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। करधनी इलाके में 18 वर्षीय अनाया शर्मा की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज शहर के व्यस्ततम इलाके जयंती बाजार (Jayanti Bazar) में एक और दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहाँ एक तेज रफ्तार ब्लैक कलर की थार जीप ने एक बाइक सवार युवक को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ब्रेक की जगह दब गया एक्सीलेटर
पुलिस की शुरुआती जांच में एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है।
- आरोपी छात्र: थार गाड़ी को मनीष नाम का युवक चला रहा था और उसके साथ उसका दोस्त अनुराग बैठा था। ये दोनों एमिटी कॉलेज (Amity College) के छात्र बताए जा रहे हैं।
- कैसे हुआ हादसा: पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में मनीष ने गाड़ी रोकने के लिए ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन गलती से उसका पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया। इससे गाड़ी की स्पीड कम होने के बजाय अचानक बढ़ गई और उसने सामने जा रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
मृतक की पहचान फैजान के रूप में हुई
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान फैजान (Faizan) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फैजान को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज रोंगटे खड़े करने वाला है।
लोगों का फूटा गुस्सा
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जयंती बाजार में जाम लगा दिया। उनका कहना था कि यह जयपुर का मुख्य बाजार है जहां गाड़ियां रेंगकर चलती हैं, लेकिन रईसजादे यहां भी तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाते हैं। लोगों ने मांग की है कि बाजार में स्पीड ब्रेकर और पुलिस बैरिकेडिंग लगाई जाए। पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया और दोनों आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
3 दिन में दूसरी घटना
यह जनवरी महीने में जयपुर में थार गाड़ी से कुचलने की दूसरी बड़ी घटना है। इससे महज तीन दिन पहले ही करधनी इलाके में एयरफोर्स की तैयारी कर रही 18 साल की अनाया शर्मा को भी एक थार ने रौंद दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
