सीमा हैदर और गुलाम हैदर आए आमने-सामने, दोनों में जमकर हुई जुबानी जंग

गुलाम हैदर ने कहा है कि वह अपने बच्चों को वापस चाहता है और हर हाल में उनको लेकर रहेगा. इस पर सीमा ने कहा है कि वह किसी कीमत पर बच्चों को खुद से जुदा नहीं करेगी। वह खुद भी भारत में रहेगी और बच्चों को भी अपने साथ यहीं पर रखेगी. जी हां सीमा और गुलाम हैदर के बीच अब ये जंग चल रही है …एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान दोनों आमने-सामने आए तो एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी। गुलाम हैदर ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट में बच्चों की वापसी के लिए अर्जी डालने की बात कही तो सीमा ने कहा कि दुनिया को कोई कानून एक मां से बच्चों को अलग नहीं कर सकता है. वह जरूरत पड़ने पर अपनी बात कोर्ट में रखेगी और फैसला जरूर उसके हक में आएगा..पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अब बच्चों को अपने पास बुलाना चाहता है. इसको लेकर गुलाम ने भारत में एक वकील भी खोज लिया है.गुलाम हैदर के वकील का नाम मोमिन मलिक है. पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं वकील अंसार बर्नी के ट्रस्ट ने भारतीय वकील मोमिन मलिक से गुलाम हैदर की मदद के लिए अनुरोध किया था. मोमिन अब सुप्रीम कोर्ट में गुलाम के लिए केस लडेंगे. इससे भारत में सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.दूसरी तरफ सीमा हैदर भी सक्रिय हैं, उन्होंने कहा कि भला ऐसा कौन सा कानून है, जो बच्चों को मां से अलग कर सकता है सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि भारत का कानून सबके लिए है, गुलाम हैदर भी कानून के तहत मुकदमा कर सकते हैं. बच्चों पर मां का भी अधिकार है और बच्चे स्वयं इस बात को कह सकते हैं कि उनको किसके साथ रहना है. एपी सिंह ने कहा कि भारत का कानून कहता है कि बच्चों की सुरक्षा होनी चाहिए. ऐसे बच्चों और सीमा हैदर से भी पूछा जाएगा. दोनों को सुनने के बाद ही कोर्ट कोई फैसला करेगा. इस मामले में मां की भी अहम भूमिका होती है.

यह भी पढ़ें

Related Articles