राजस्थान में ‘कोल्ड अटैक’: जयपुर समेत 20 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित; राजधानी में विजिबिलिटी हुई जीरो, कांप उठा प्रदेश

Ravindar Nagar

जयपुर: मरुधरा राजस्थान इन दिनों भीषण सर्दी और कोहरे की चपेट में है। कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रदेश में घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के चलते शीतलहर (Cold Wave) का असर इतना तेज हो गया है कि प्रशासन को कड़े फैसले लेने पड़े हैं। हालात को देखते हुए राज्य के 20 जिलों में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

20 जिलों में स्कूलों में छुट्टी, बच्चों को मिली राहत

भीषण सर्दी और गिरते तापमान को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने अपने-अपने जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव या छुट्टियों की घोषणा की है। जयपुर समेत प्रदेश के करीब 20 जिलों में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में कक्षा 1 से 5 तक के लिए 10 जनवरी तक और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

राजधानी जयपुर में ‘जीरो विजिबिलिटी’, थम गए पहिए

गुलाबी नगरी जयपुर में मंगलवार की सुबह सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। आलम यह था कि विजिबिलिटी गिरकर शून्य (0 मीटर) तक पहुंच गई। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए चलना पड़ा। इसके साथ ही शहर की हवा भी जहरीली हो गई है, अधिकांश इलाकों में एक्यूआई (AQI) 200 के पार रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर के अलावा अजमेर, कोटा और सीमावर्ती जिलों में भी कोहरे की मोटी चादर लिपटी रही।

माउंट आबू और शेखावाटी में जम गई बर्फ

नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बीते पांच दिनों में माउंट आबू और शेखावाटी अंचल में तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया, जिससे खेतों में ओस की बूंदें बर्फ बन गईं। श्रीगंगानगर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान भी काफी नीचे लुढ़क गया।

मौसम विभाग का अलर्ट: अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में 7 जनवरी तक घने कोहरे और 9 जनवरी तक शीतलहर का प्रभाव बना रह सकता है। इस दौरान तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आने की संभावना है। विभाग ने 18 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है। घने कोहरे के कारण अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों में रहने और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की हिदायत दी गई है।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article