डूंगरपुर की शान गैब सागर झील । All About Gaib Sagar Lake Dungarpur in Hindi

Live Sach Profle Photo

गैब सागर झील (Gaib Sagar Lake ) राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित है। गैब सागर झील एक कृत्रिम जल निकाय है, जिसका निर्माण महाराज गोपीनाथ (जिन्हें गैपा रावल के नाम से भी जाना जाता था) ने वर्ष 1428 में किया था। झील के पास ही ‘श्रीनाथजी’ का प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर के अलावा कई छोटे-छोटे मंदिर हैं। इनमें से एक मंदिर ‘विजयराज राजेश्वर’ का है, जो भगवान शिव को समर्पित है।

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment