सद्भावना दिवस क्यों और कब मनाया जाता है ?, जानें…

भारत में हर वर्ष ’20 अगस्त’ को सद्भावना दिवस(Harmony Day) के रुप में मनाया जाता है। इसे ‘समरसता दिवस’ तथा ‘राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है। यह दिवस भारत के 6वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वे 40 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे।

सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा (Harmony Day Pledge)

मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदूभावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी । मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/ सुलझाऊंगी ।

Related Posts