त्रिपोलिया बाजार में है जयपुर की जीत का प्रतीक ईसरलाट सरगासूली टावर, जानें पूरा इतिहास

livesach
1 Min Read

ईसरलाट सरगासूली टॉवर (त्रिपोलिया बाजार, जयपुर) Isarlat Sargasuli Tower Tripolia Bazar Jaipur In Hindi: जयपुर के सिटी पैलेस के त्रिपोलिया गेट के पास स्थित 60 फीट ऊंची मीनार ‘ईसरलाट’ उर्फ़ ‘सरगासूली’ टॉवर जयपुर की प्रमुख ऐतिहासिक धरोहर है जो जयपुर की सबसे ऊंची ऐतिहासिक इमारत है। यह आकाश चूमती ऊंची मीनार जयपुर की जीत का प्रतीक है।

कब और क्यों बनाया ?

सरगासूली टॉवर का निर्माण सन 1749 ई में महाराजा ईश्वरी सिंह(Ishvari Singh) ने जयपुर के गृहयुद्धों में विरोधी सात दुश्मनों पर अपनी तीन विजयों के बाद करवाया था। इस सात मंजिला अष्टकोणीय मीनार को राजशिल्पी गणेश खोवान से बनवाया था। ईसरलाट के छोटे प्रवेश द्वार में प्रविष्ट होने के बाद एक संकरी गोलाकार गैलरी घूमती हुई उपर की ओर बढ़ती है। हर मंजिल पर एक द्वार बना है जो मीनार की बालकनी में निकलता है। लाट के शिखर पर एक खुली छतरी है जिसपर से जयपुर शहर के चारों ओर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।

Isarlat Sargasooli Tower Jaipur Night View

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *