राजस्थानी में “कीड़ीनगरा” किसे कहते हैं ? पढ़े रोचक जानकारी

कीड़ीनगरा राजस्थान के जालोर जिले में निंबावास गांव में डेढ़ सौ एकड़ से भी अधिक भूमि पर कीड़ी ( चींटी ) का समूह फैला हुआ है निंबावास गांव के लोगों ने डेढ़ सो एकड़ जमीन के चारों तरफ तारबंदी करके जालिया लगा रखी है ताकि कोई बड़ा जानवर या पशु या पक्षी इस जगह पर प्रवेश ना करें जिससे चीटियों को नुकसान पहुंचे कीड़ी नगरा निंबावास गांव में है जहां पर वर्ष में दो बार मेले का भी आयोजन किया जाता है और राजस्थान के विभिन्न जिलों से लोग इस मेले में भाग लेते हैं और यह लोग इन चीटियों के लिए दाने मक्की गुड़ चीनी आदि लाते हैं तथा इन्हें खिलाते हैं निंबावास गांव के लोग के लोगों का मानना है कि यहां की चीटियां अन्य चीटियों से आकार में बड़ी होती हैं और इनको दाने गुड़ चीनी आदि खिलाने से पुण्य प्राप्त होता है।

कीड़ीनगरा का अर्थ

अर्थात कीड़ी नगरा का शाब्दिक अर्थ है कि चीटियों का समूह ( किड़ियों का समूह )

Related Posts