परमवीर चक्र विजेताओं के सम्मान में, 5 हजार युवा दशहरा मैदान में

जयपुर, 30 सितम्बर। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन (HSS Foundation) द्वारा आयोजित सेवा मेले के अंतर्गत परमवीर वंदन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें 5,000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परमवीर चक्र विजेताओं एवं बलिदानी जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करना और नागरिकों में राष्ट्रभक्ति का भाव जाग्रत करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rastirya Swayamsevak Sangh) के पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी (Suresh Bhaiyyaji Joshi) की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव मुख्य अतिथि थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) और पंडित विजय शंकर मेहता (Pt. Vijayshankar Mehta) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कैप्टन योगेंद्र यादव ने अपने संबोधन में सैनिकों की कठिन परिस्थितियों को याद दिलाते हुए कहा, “हमारा जीवन सुरक्षित है क्योंकि हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में दिन-रात देश की रक्षा कर रहे हैं। युवाओं के लिए हमारे असली रोल मॉडल भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु होने चाहिए, न कि फिल्मी सितारे।”

कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीतों और नाटकों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। पंडित विजय शंकर मेहता ने अपने संबोधन में बताया कि रावण के संकल्प कभी सफल नहीं होंगे क्योंकि यह धरती राम और उनके भक्तों की है।

भैया जी जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह कार्यक्रम तब सफल होगा जब हम अपने परिवारों में देशभक्ति की भावना जागृत कर पाएंगे। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना का बीजारोपण करें।”

इस कार्यक्रम में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के प्रमुख गणमान्य, जैसे राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत सिंह कोठारी और चेयरपर्सन किशोर रुंगटा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मेले का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें

Related Articles