जयपुर में रचा जाएगा इतिहास: पहली बार सैन्य क्षेत्र के बाहर भव्य ‘आर्मी डे परेड’, 1.5 लाख लोग बनेंगे साक्षी

Ravindar Nagar

जयपुर। राजस्थान की धरा और वीरों की भूमि जयपुर को एक ऐतिहासिक गौरव मिलने जा रहा है। 78वें थल सेना दिवस (Army Day) के अवसर पर पहली बार सैन्य छावनी (Military Cantonment) की सीमाओं से बाहर आर्मी डे परेड का भव्य आयोजन जयपुर में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में इस मेगा इवेंट की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तैयारियों में कोई कमी न रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना प्रत्येक देशवासी का गर्व और अभिमान है। यह आयोजन न सिर्फ जयपुर बल्कि समस्त राजस्थानवासियों के लिए जवानों की अटूट राष्ट्रभक्ति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है।

1. जगतपुरा में होगी मुख्य परेड, रोज जुटेंगे डेढ़ लाख लोग समीक्षा बैठक में तय किया गया कि मुख्य परेड का आयोजन जगतपुरा में महल रोड पर किया जाएगा।

  • मुख्य परेड: 15 जनवरी 2026 को होगी।
  • रिहर्सल: आमजन 9, 11 और 13 जनवरी को भी फुल ड्रेस रिहर्सल देख सकेंगे।
  • सेना के अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक दिन लगभग डेढ़ लाख लोग इस भव्य परेड के साक्षी बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि परेड का आयोजन सुव्यवस्थित करने के लिए अधिकारी सेना के साथ पूरा समन्वय रखें। साथ ही, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, नारी शक्ति और पूर्व सैनिकों को परेड दिखाने की विशेष व्यवस्था की जाए ताकि वे सेना की वीरगाथा को करीब से जान सकें।

2. हवा से जमीन तक शक्ति प्रदर्शन: नेपाल आर्मी बैंड भी होगा शामिल यह परेड भारतीय सेना की आधुनिक ताकत का प्रदर्शन करेगी। इसमें शामिल होंगे:

  • लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स का फ्लाई-पास्ट
  • मिसाइलें, टैंक, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन।
  • विशेष आकर्षण के रूप में नेपाल आर्मी बैंड भी इस परेड में हिस्सा लेगा।

3. SMS स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या’: 1000 ड्रोन्स और ऑपरेशन सिंदूर परेड के अलावा शाम का कार्यक्रम भी बेहद खास होगा। 15 जनवरी की शाम को सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या 2026’ का आयोजन किया जाएगा।

  • रिहर्सल: इस कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 10 जनवरी को होगा।
  • मुख्य आकर्षण: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित भव्य लाइट एंड साउंड शो।
  • आधुनिक तकनीक के साथ 1000 ड्रोन्स का विशेष शो।
  • परंपरागत युद्ध कलाओं (Martial Arts) का प्रदर्शन।
  • फर्स्ट डे कवर का विमोचन और शहीदों के परिजनों का सम्मान।

4. ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी (8 से 12 जनवरी) आम नागरिकों को सेना के हथियारों को करीब से दिखाने के लिए सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में ‘नो योर आर्मी’ (Know Your Army) प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी 8 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगी, जहाँ सेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों और रक्षा तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश: सुरक्षा और पार्किंग हो चाक-चौबंद सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। विशेष रूप से परेड स्थल पर अतिथियों और आमजन के बैठने की व्यवस्था, परिवहन (Transport), ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित सेना और प्रशासन के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article