बॉलीवुड के वे अभिनेता जो फिल्मों में फ्लॉप रहे लेकिन व्यापार में सफ़ल हुए…

Live Sach Profle Photo

आज चर्चा उन फ्लॉप अभिनेता की जो फिल्मों मे तो सफल नहीं हो पाये पर बिजनेस में काफी सफल हुये :-

अर्जुन रामपाल – इन्होने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी , पर सोलो हेरो के रूप मे अपनी पहचान बनाने मे असफल रहे । फिर इन्होने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी “चेसिंग गनेशा ” और “बार ” व्यवसाय में सफलता के झंडे गाड़े ।

डीनो मोरिया– एक्टिंग मे फ्लॉप होने के बाद डीनो मोरिया फिल्म निर्माता बन गए और अपनी प्रॉडक्शन कंपनी – “क्लोकवर्क फिल्म्स” के अलावे रेस्टोरेन्ट और फिटनेस कंपनी भी चलाते हैं ।

उदय चोपड़ा – यश चोपड़ा के बेटे उदय भी एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद हॉलीवुड चले गए और प्रोड्यूसर बन गए । एक ऐसा वक्त भी था जब असफलता से घबराकर ख़ुदकुशी करना चाहते थे । बाद में फिल्मों के अलावे टीवी सीरीज के निर्माण व्यवसाय को अपना लिया ।

एक नजर- वे अभिनेता /अभिनेत्री जो फ्लॉप होने के वावजूद गुमनामी के अंधेरे में न खोकर बिजनेस की दुनिया में उजियारा कर रहे हैं ।

ट्विंकल खन्ना ( लेखन और इंटीरियर डेकोरेशन)
चंकी पांडे ( द अल्बोरूम रेंस्तरा)
पेरिजाद जोराबियन (गोंडोला रेंस्त्रा )
आयसा टाकिया ( बिस्त्रो कैफे )
नीलम ( नीलम ज्वेलर्स )
लारा दत्ता ( भीगी बसंती प्रॉडक्शन )
किम शर्मा ( ब्राइडल ग्रूमिंग सर्विस )
मन्दाकिनी ( तिब्बत योगा क्लास )
रोनित रॉय ( सिक्योरिटी सर्विस )
कुमार गौरव ( ट्रैवल एजेंसी )
आयसा जुल्का ( अनंता स्पा )

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment