RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में सभी संगठनों के परस्पर सहयोग तथा समन्वय बढ़ाने पर चर्चा

पालक्काड, 31 अगस्त, 2024। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rastriya Swayamsevak Sang) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल के पालक्काड (Akhil Bhartiya Samanvay Bethak, Palakkad, Keral) में आरम्भ हुई। यह बैठक 2 सितंबर तक चलेगी। इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr Mohan Bhagwat), सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) सहित संघ के सभी छह सह सरकार्यवाह और अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी उपस्थित हैं। बैठक में राष्ट्र सेविका समिति (Rastra Sevika Samiti) की प्रमुख संचालिका शान्तक्का (Venkatramaiah Shantha Kumari, Shanthakka), प्रमुख कार्यवाहिका सीता अन्नदानम (Sita Annadanam), वनवासी कल्याण आश्रम (Vanvasi Kalyan Ashram) के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद (Sainik Seva Parishad) के अध्यक्ष ले. जनरल (से.नि.) वी. के. चतुर्वेदी, अ. भा. ग्राहक पंचायत (Akhil Bhartiya Grahak Panchayat) के अध्यक्ष नारायण भाई शाह, विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री बजरंग बागड़ा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bhartiya Vidhyarthi Parishad) के संगठन मंत्री आशीष चौहान, भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महामंत्री संगठन बी एल संतोष, विद्या भारती (Vidhya Bharti) के अध्यक्ष रामकृष्ण राव, भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Majdur Sang) के अध्यक्ष हिरणम्य पण्ड्या, आरोग्य भारती (Aarogya Bharti) के अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित सहित 32 संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी तथा सभी संगठनों की महिला प्रतिनिधि सहित लगभग 300 कार्यकर्ता उपस्थित हैं।

तीन दिवसीय यह अखिल भारतीय बैठक सामान्यतः वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। बैठक के प्रारंभ में हाल ही में वायनाड में हुए भूस्खलन की जानकारी और स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सहायता व सेवा कार्यों की जानकारी सभी प्रतिनिधियों को दी गई। बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी तथा अनुभवों का निवेदन तथा आदान-प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय हित के विभिन्न विषयों के संदर्भ में वर्तमान परिदृश्य, हाल में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सामाजिक परिवर्तन के अन्यान्य आयामों, योजनाओं के संदर्भ में बैठक में चर्चा होगी। सभी संगठन विविध विषयों पर परस्पर सहयोग तथा समन्वय को और अधिक बढ़ाने हेतु आवश्यक उपायों पर भी चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें

Related Articles