राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी: संगठनात्मक संरचना (2024-2027)

Live Sach Profle Photo

RSS 100 Years: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की नई कार्यकारिणी का गठन नागपुर में 15-17 मार्च, 2024 तक आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक में 2024 से 2027 के तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए किया गया है। यह संरचना संघ के शताब्दी वर्ष (Centenary Year) की रणनीति और संगठन के देशव्यापी कार्य का संचालन करती है।

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरसंघचालक मोहन भागवत, साथ में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले

इस कार्यकारिणी में पदसोपान (Hierarchy) और दायित्वों का विवरण निम्नलिखित है:

सर्वोच्च नेतृत्व (Supreme Leadership)

पद (Post)पदाधिकारी (Office Bearer)
सरसंघचालक (Sarsanghchalak)डॉ. मोहन भागवत
सरकार्यवाह (General Secretary)दत्तात्रेय होसबाले (संघ के कार्यकारी प्रमुख)

सह सरकार्यवाह (Joint General Secretaries)

सरकार्यवाह के सहयोग और कार्य के विकेंद्रीकरण के लिए 6 सहसरकार्यवाह नियुक्त किए गए हैं। यह संख्या संगठन के बढ़ते विस्तार और कार्य की व्यापकता को दर्शाती है।

  • डॉ. कृष्णगोपाल
  • सी. आर. मुकुंद
  • अरुण कुमार
  • रामदत्त चक्रधर
  • अलोक कुमार
  • अतुल लिमये

प्रमुख विभागों के दायित्व (Heads of Key Departments)

विभाग (Department)प्रमुख (Pramukh)सह-प्रमुख (Sah-Pramukh)
बौद्धिक प्रमुख (Intellectual)सुनीलभाई मेहतादीपक वीसपुते
शारीरिक प्रमुख (Physical)जगदीश प्रसादओ.के. मोहनन
सेवा प्रमुख (Service)पराग अभ्यंकरराजकुमार मटाले, सेंथील कुमार
व्यवस्था प्रमुख (Management)मंगेश भेंडेअनिल ओक, वीजय
संपर्क प्रमुख (Outreach/Contact)रामलालसुनील देशपांडे, भारत भूषण
प्रचार प्रमुख (Publicity/Media)सुनील आंबेकरनरेंद्र कुमार ठाकूर, प्रदीप जोशी
प्रचारक प्रमुख (Full-time Workers)स्वांत रंजनअरुण जैन, सुनील कुलकर्णी

संगठनात्मक महत्व

यह कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थिरता और निरंतरता को सुनिश्चित करती है। यह टीम शिक्षा, मीडिया, सामाजिक समरसता और संगठनात्मक विस्तार (शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों के तहत) जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संघ के कार्यों का मार्गदर्शन करती है। हर तीन साल में होने वाला यह चयन संगठन के भीतर जवाबदेही और नए नेतृत्व के समावेश को सुनिश्चित करता है।

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment