25 जनवरी को निकलेगी रामगंजमंडी वालो की पर्ची,मिलेगा बाबा बाघेश्वर धाम का आशीर्वाद,

Ravindar Nagar

रामगंजमंडी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के निवासी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने रामगंजमंडी आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। पंडित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए बड़े-बड़े लोग तरसते हैं। लंबे इंतजार के बाद भी आचार्य जी की कथा का अवसर नहीं मिल पाता है, किंतु हम सब सौभाग्यशाली हैं कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी ने रामगंज मंडी आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और दिनांक 23 जनवरी से 25 जनवरी तक रामगंज मंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में कथा करेंगे। इतना ही नहीं बाबा ने कथा के अंतिम दिवस दिनांक 25 जनवरी को अपना दिव्या दरबार आयोजित करने की भी सहमति दी है। यानी दिनांक 25 जनवरी को रामगंज मंडी वालों की पर्ची निकलेगी और सभी लोग अपनी अपनी समस्या का समाधान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की पर्ची से करवा पाएंगे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की सभी ग्राम वासियों,महिलाओं, पुरुषों, युवाओं, बच्चों को चूल का न्योता है! सभी को इस तीन दिवसीय कथा में आकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद प्राप्त करना है।

दिलावर ने कहा कि कथा के पूर्व दिनांक 22 जनवरी को रामगंज मंडी नगर में विशाल और ऐतिहासिक कलश यात्रा होगी जिसमें 21000 से अधिक कलशधारी महिलाएं शामिल होंगी। केसरिया और पीली साड़ी में महिलाएं कलश अपने सर पर लेकर चलेंगे जिससे पूरा रामगंज मंडी केसरिया रंग में रंग जाएगा।

मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होने वाली प्रत्येक महिला को बागेश्वर धाम की तरफ से पवित्र स्टील का कलश निशुल्क भेंट किया जाएगा जिसे कलश यात्रा के बाद महिलाएं अपने घर ले जा सकेंगे और इस पवित्र पूजित कलश को अपने घर में पूजा के स्थान पर स्थापित कर के बागेश्वर धाम बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि रामगंज मंडी में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की होने वाली कथा अनेक मायनो में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी ने इस कथा को गौ माता महोत्सव का नाम दिया है जो आचार्य जी देश में पहली बार रामगंज मंडी में ही करने जा रहे हैं। इस कथा में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बिल्कुल नए तरीके से श्री राम कथा करेंगे जो पूरे भारत में पहली बार रामगंज मंडी में ही होगा। इससे पहले उन्होंने ऐसा कहीं नहीं किया है कथा की ऐसी तैयारी की जा रही है जो इस कथा को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाएगी।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article