मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश: नवरात्रि का उल्लास और भक्ति का माहौल अक्सर कार्यक्षेत्र की सीमाओं को तोड़ देता है। हाल ही में, मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन से एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिले के एसएसपी (SSP) सोमेन बर्मा शक्ति की आराधना में लीन होकर पारंपरिक धुनुची नृत्य (Dhunuchi Dance) करते दिखाई दे रहे हैं। आईपीएस (IPS) अधिकारी सोमेन बर्मा का यह भावपूर्ण नृत्य पुलिस परिवार और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
आईपीएस बर्मा की भक्ति और अनोखी पहचान
एसएसपी सोमेन बर्मा, जो मूलतः बंगाली समुदाय से आते हैं, दुर्गा पूजा के दौरान अपनी पत्नी निवेदिता भट्टाचार्यजी (IRS अधिकारी) और परिवारजनों के साथ इस भक्तिमय आयोजन में शामिल हुए। धुनुची नृत्य, दुर्गा पूजा का एक महत्वपूर्ण और कठिन अनुष्ठान है, जिसमें जलते हुए मिट्टी के बर्तनों (धुनुची) को हाथ और दाँतों से पकड़कर नृत्य किया जाता है। सोमेन बर्मा की यह भाव-विभोर कर देने वाली प्रस्तुति उनकी गहरी आस्था को दर्शाती है।
वरिष्ठ अधिकारी को इस तरह पारंपरिक भक्ति में लीन देखकर कई लोग चकरा गए, लेकिन उनकी पहचान एकदम स्पष्ट है। अधिकारी का पूरा नाम सोमेन बर्मा है, और बंगाल में उन्हें प्यार से “सोमेन दा” कहकर भी पुकारा जाता है।
पुलिस लाइन में पहली बार हुआ भव्य आयोजन
यह वीडियो मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन का है, जहाँ दुर्गा नवमी के अवसर पर यह भव्य आयोजन किया गया। पुलिस परिवार के तमाम सदस्यों की मौजूदगी में, पुलिस लाइन में पहली बार माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करके पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन और आरती की गई।
एसएसपी बर्मा का यह प्रयास पुलिस बल के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव और सकारात्मकता को बढ़ावा देता है। उनके साथ उनकी पत्नी और परिजनों के अलावा पुलिस परिवार के तमाम सदस्य भी पंडाल में शक्ति की आराधना में शामिल हुए।