राणा प्रताप सागर बांध रावतभाटा, जाने इसकी विशेषता

राणाप्रताप सागर बांध राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित है। इस बांध का निर्माण साल 1971 में द्वितीय चरण में हुआ था। चम्बल नदी पर स्थित यह बांध 1970 में बन कर तैयार हुआ था।

इस बांध की भराव क्षमता 352.81 आरएल मीटर है। इस बांध की ऊंचाई 54 मीटर है। यह बांध गांधीसागर बांध से 48 कि.मी. नीचे चूलिया प्रपात के निकट स्थित है। भैंसरोड़गढ़ के निकट ही चूलिया प्रपात है। राणा प्रताप सागर बांध काफ़ी बड़ा है। अतः यह राजस्थान राज्य का सबसे अधिक क्षमता वाला व सबसे लम्बा (1100 मीटर) बांध है। यहाँ पर 43 मेगावाट की चार विद्युत इकाइयां लगाई गयी हैंं।

Related Posts