इन दिनों गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है, जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई समाजसेवी अपने-अपने तरीकों से आमजन की सेवा में लगे हैं। ऐसा ही कुछ अलवर के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है, जहां पूनखर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा मीणा अपने पति और टीम के साथ सुबह से शाम तक रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर समाज सेवा का संदेश देती हैं। 45 डिग्री से अधिक तापमान में भी बिना थके और रुके, वे प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में लोगों को पानी पिलाती हैं।