अजमेर/जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत देते हुए वर्ष 2026 की पहली छमाही (जनवरी से जुलाई) का विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी इस ‘टेंटेटिव शेड्यूल’ में सब-इंस्पेक्टर (SI), स्कूल लेक्चरर, और सेकंड ग्रेड टीचर जैसी बहुप्रतीक्षित भर्तियों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इस कैलेंडर के जारी होने से करीब 26 लाख से अधिक अभ्यर्थी अब लक्ष्य आधारित तैयारी कर सकेंगे।
जनवरी और फरवरी 2026 का कार्यक्रम आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, साल 2026 की शुरुआत डिप्टी कमांडेंट (होम गार्ड्स) भर्ती परीक्षा से होगी, जो 11 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। इसके तुरंत बाद आयुर्वेद विभाग में व्याख्याता (विभिन्न विषय) की परीक्षा 12 जनवरी 2026 से शुरू होगी। वहीं, 1 फरवरी 2026 को कनिष्ठ रसायनज्ञ (Junior Chemist) और सहायक विद्युत निरीक्षक की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
मार्च और अप्रैल: सब-इंस्पेक्टर और AEN मेन्स मार्च का महीना तकनीकी छात्रों के लिए अहम होगा। सहायक अभियंता (AEN) संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन 15 से 18 मार्च 2026 तक किया जाएगा। अप्रैल माह में प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती यानी उप-निरीक्षक (Sub Inspector/Platoon Commander) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 5 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित है, जिसका युवाओं को बेसब्री से इंतजार था। इसके अलावा, 19 अप्रैल 2026 को पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक कृषि अभियंता की परीक्षाएं होंगी।
मई से जुलाई: शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां कैलेंडर में मई, जून और जुलाई का समय शिक्षा विभाग की बड़ी भर्तियों के नाम रहा है।
- स्कूल व्याख्याता (School Lecturer): प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) और कोच के पदों के लिए परीक्षा 31 मई 2026 से 16 जून 2026 तक चलेगी।
- वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher): सेकंड ग्रेड टीचर (माध्यमिक शिक्षा) की परीक्षा 12 जुलाई 2026 से 18 जुलाई 2026 तक आयोजित होगी।
- JLO भर्ती: महीने के अंत में, यानी 26 और 27 जुलाई 2026 को कनिष्ठ विधि अधिकारी (JLO) की परीक्षा होगी।
आयोग की सलाह: वेबसाइट पर नजर बनाए रखें RPSC के सचिव ने स्पष्ट किया है कि ये तारीखें ‘संभावित’ (Tentative) हैं और परिस्थितियों के अनुसार इनमें बदलाव किया जा सकता है। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे किसी भी भ्रम से बचने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी सूचनाओं को ही सही मानें। कैलेंडर जारी होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
