कोटा-हाड़ौती ट्रैवल मार्ट-2026: ‘ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ बनेगा हाड़ौती; डिप्टी CM दीया कुमारी ने किया प्रदर्शनी का आगाज, बताया सरकार का नया विजन

Ravindar Nagar

कोटा/जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कमर कस ली है। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने कोटा में आयोजित तीन दिवसीय ‘कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट-2026’ (KHTM) के दूसरे दिन सिटी हिल आर्ट में ‘बीटूबी’ (Business to Business) प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अब केवल स्थापित पर्यटन केंद्रों तक सीमित नहीं रहेगी।

सरकार का विजन: पर्यटन का विकेंद्रीकरण और विस्तार

प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की नई पर्यटन रणनीति साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार का विजन है कि राज्य की राजधानी जयपुर के अलावा अन्य शहरों में भी ट्रैवल मार्ट जैसे बड़े आयोजन हों। इससे पर्यटन का विकेंद्रीकरण होगा और स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी पर्यटकों का मुख्य आगमन जयपुर, जोधपुर और उदयपुर तक ही सीमित रहता है, लेकिन राज्य के अन्य स्थानों पर भी पर्यटन की असीम संभावनाएं मौजूद हैं जिन्हें अब तराशा जाएगा।

26 राज्यों की भागीदारी: अनछुए स्थलों को मिलेगी पहचान 

इस भव्य आयोजन में देश के 26 राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स और होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। दिया कुमारी ने स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए कहा कि राजस्थान के सभी ‘अनछुए’ (Untapped) पर्यटक स्थलों पर अब पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि कोटा-हाड़ौती क्षेत्र को ‘वैश्विक पर्यटन कैलेंडर’ (Global Tourism Calendar) में शामिल करवाने के लिए सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।

हाड़ौती की विरासत: वाइल्ड लाइफ से लेकर रिवर फ्रंट तक 

क्षेत्र की पर्यटन क्षमता का बखान करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा-हाड़ौती में पर्यटकों के लिए शानदार और अद्भुत आकर्षण मौजूद हैं। यहां की वाइल्ड लाइफ, विश्वस्तरीय चम्बल रिवर फ्रंट, ऐतिहासिक किले, महल, मिनिएचर पेंटिंग, लोक कला एवं क्राफ्ट पर्यटकों को अपनी ओर खींचने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के ऐतिहासिक, हेरिटेज, धार्मिक, ग्रामीण और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के कारण भविष्य में असीम संभावनाएं हैं।

कोटा बनेगा ग्लोबल हब: एयरपोर्ट और कनेक्टिविटी पर जोर 

क्षेत्र के विकास को रेखांकित करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि कोटा में जल्द ही एयरपोर्ट शुरू होने वाला है और सड़क संपर्क भी पहले से कहीं अधिक विकसित हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में कोटा-हाड़ौती एक ‘ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ के रूप में उभरेगा। ट्रैवल मार्ट के माध्यम से राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि यह क्षेत्र भी देश-दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से उभर कर आए।

निवेश और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे 

उपमुख्यमंत्री ने इस आयोजन को केवल व्यापारिक नहीं बल्कि एक सामाजिक और आर्थिक मिशन बताया। उन्होंने कहा कि ‘कोटा-हाड़ौती ट्रैवल मार्ट-2026’ हाड़ौती क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक सौंदर्य को नई दिशा देने का सशक्त माध्यम है। यह आयोजन राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में मजबूत बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर विकास, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

होटल फेडरेशन ने किया स्वागत, स्मारिका का विमोचन 

कार्यक्रम के दौरान दिया कुमारी ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, महासचिव रणविजय सिंह सहित सभी संभागों के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने फेडरेशन की कोटा संभाग की स्मारिका (Souvenir) का विमोचन भी किया।

पर्यटन उत्पादों की मार्केटिंग और टूर पैकेज 

पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियार ने बताया कि राज्य में पर्यटन व्यवसाय के प्रसार के उद्देश्य से ही इस मार्ट का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से हाड़ौती अंचल की पर्यटन संभावनाओं को एक साझा मंच पर प्रस्तुत किया गया है, जिससे निवेश और नए पर्यटन उत्पादों का विकास होगा। उन्होंने बताया कि टूर ऑपरेटरों को कोटा और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण (FAM Trip) भी कराया जा रहा है ताकि वे हाड़ौती को अपने आगामी पर्यटन पैकेजों में शामिल कर सकें।

बीटूबी बैठकों में दिखा उत्साह 

इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी और बीटूबी बैठकों में देश-विदेश से आए टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स और स्थानीय पर्यटन उद्यमियों के बीच सीधा संवाद हुआ। पर्यटन, होटल, ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े व्यवसायियों ने विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित कीं, जिसमें स्थानीय लोगों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article