नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोवर्धन पहुंचे सीएम भजनलाल: परिवार संग की 7 कोसीय पैदल परिक्रमा, पत्नी और बेटे ने लगाई दंडवत

Ravindar Nagar

गोवर्धन (मथुरा)। नववर्ष 2026 के आगमन से ठीक पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भक्ति और सादगी की अनूठी मिसाल पेश की है। बुधवार को साल के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अपने पूरे परिवार के साथ मथुरा स्थित गोवर्धन धाम पहुंचे। यहाँ उन्होंने पत्नी गीता शर्मा और पुत्र आशीष शर्मा के साथ गिरिराज महाराज की सात कोसीय पैदल परिक्रमा की।

पत्नी और बेटे की दंडवत परिक्रमा देख श्रद्धालु हुए भावविभोर मुख्यमंत्री जहाँ सादगीपूर्ण वेशभूषा में पैदल परिक्रमा कर रहे थे, वहीं उनकी पत्नी गीता शर्मा और बेटे आशीष शर्मा ने ‘दंडवती परिक्रमा’ (साष्टांग दंडवत करते हुए) पूरी की। सत्ता के शिखर पर होने के बावजूद परिवार की इस अटूट आस्था और समर्पण को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु भावविभोर हो गए। परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह ‘गिरिराज महाराज की जय’ के उद्घोष से सीएम का स्वागत किया गया।

जतीपुरा में किया दुग्धाभिषेक परिक्रमा के दौरान मुख्यमंत्री का परिवार जतीपुरा स्थित ‘मुकुट मुखारविंद मंदिर’ पहुंचा। यहाँ उन्होंने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच गिरिराज महाराज का दुग्धाभिषेक किया। मंदिर के आचार्य राम पुरोहित ने पूजा संपन्न करवाई। मुख्यमंत्री ने गिरिराज प्रभु से राजस्थान की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article