स्टूडेंट्स डिजीटल मार्केटिंग के जरिये बने आत्मनिर्भर – प्रियांक दाधीच

Live Sach Profle Photo

डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप आत्मनिर्भर बन सकते है और अपना व्यापार भी शुरू कर सकते है ये कहना है इंफोनिक ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक प्रियांक दाधीच का जिन्होंने शहर के आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित आत्मनिर्भर युवा संगोष्ठी में युवाओं को ये बताया कि वे किस तरह से इंटरनेट मार्केटिंग के तरीकों को सीख कर कुछ बड़ा कर सकते है और अपनी पहचान बना सकते है।
इस अवसर पर दाधीच युवाओं से रूबरू हुए जहां उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे डिजटल मार्केटिंग बहुत जरूरी स्किल बन जायेगा। ऐसे में 11 वी और 12 वी के स्टूडेंट्स भी इस से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य के लिए एक कदम उठा सकते है। हर स्टूडेंट्स की अपनी कुछ वीकनेस और स्ट्रेंथ होती है लेकिन आज के स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल दुनिया में प्रेक्टिकल स्किल्स का इस्तेमाल करके पार्ट टाइम में अर्निंग कर सकते है। इससे उनकी क्रिटिकल थिंकिंग इम्प्रूव होती है बल्कि वे सेल्फ डिपेंड भी होने लगते है।
दाधीच ने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स कम उम्र में पढ़ाई के साथ -साथ डिजीटल मार्केटिंग के स्किल्स सीख सके ताकि अपने फ्यूचर में इसके इस्तेमाल से कुछ बड़ा स्टार्टअप कर सके और अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सके।

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment