MP में रेड: आरटीओ निकला धनकुबेर, करोंड़ो की काली कमाई का खुलासा…

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EWO) की टीम ने बुधवार की रात क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की। शुरुआती छानबीन में सामने आए साक्ष्यों से पता चला है कि आरटीओ की अपनी सेवा अवधि में वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय और अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत है। ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित उनके आलीशान घर पर कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम को उनके नाम पर आधा दर्जन आशियानों और फार्महाउस सहित लग्जरी कारें होने की जानकारी मिली है।

Share This Article
Exit mobile version