EuroPCR Paris 2022: डॉ अनुरोध दादरवाल ने अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर बढ़ाया देश का गौरव

livesach
1 Min Read

डॉ. अनुरोध दादरवाल ने पेरिस (फ्रांस) में आयोजित यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलोजी (ESC) के वार्षिक सम्मेलन EuroPCR 2022 में अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर देश का गौरव बढ़ाया है। डॉ अनुरोध दादरवाल इस सम्मेलन में भारत से एक मात्र युवा कार्डियोलोजिस्ट हैं जिनका चयन इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की पीसीआर टेलेंट सेशन के लिए हुआ है। इसके अलावा उन्होंने इसी सम्मेलन में एक जटिल कोरोनरी केस भी प्रस्तुत किया।

पूर्व में वे ESC Asia 2021 में भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं और युवा कार्डियोलॉजिस्ट अवार्ड में विश्व स्तर पर 4 फाइनलिस्ट में अपना स्थान बना चुके हैं

“रेडियल रूट द्वारा कोरोनरी इंटरवेंशन के जनक” डॉ. फर्डिनेंड कीमेनिज के साथ

डॉ. अनुरोध दादरवाल ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल से एमडी (MD) किया है एवं अपने रिसर्च के लिए गोल्ड मेडल हासिंल कर चुके हैं। उन्होंने डीएम (DM) कार्डियोलोजी देश के प्रतिष्ठित संस्थान एसजीपीजीआई (SGPGI Lucknow) से किया है एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित हो चुके हैं।

अभी डॉ. अनुरोध जयपुर के मल्टी स्पेशियलिटी मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग में कंसलटेंट है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *