मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास बोले- नवाचार से बढ़ रही किसानों की आय; ‘ग्राम-2026’ में जुटेंगे 50 हजार किसान, जल्द विदेश जाएगा दूसरा दल

Ravindar Nagar

जयपुर: राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास (V. Srinivas) ने जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि अनुसंधान संस्थान (RARI – Rajasthan Agricultural Research Institute) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में खेती-किसानी की बदलती तस्वीर और किसानों की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताया।

मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर प्रदेश का किसान अब नवाचार (Innovation) को अपना रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत हुई है।

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 की तैयारी मुख्य सचिव ने आगामी वर्ष आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 (GRAM – Global Rajasthan Agritech Meet) को लेकर बड़ी जानकारी दी।

  • भागीदारी: इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट में 50 हजार से अधिक किसानों के भाग लेने की संभावना है।
  • उद्देश्य: इसका मकसद स्मार्ट फार्मिंग, आधुनिक तकनीक और कृषि निवेश को बढ़ावा देना है, ताकि राजस्थान कृषि निर्यात के क्षेत्र में लीडर बन सके। उन्होंने किसानों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

किसानों का दूसरा दल जाएगा विदेश किसानों को वैश्विक तकनीकों से रूबरू कराने के लिए मुख्य सचिव ने ‘नॉलेज एन्हांसमेंट प्रोग्राम’ पर जोर दिया।

  • उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस प्रोग्राम के तहत किसानों का एक दल पहले ही विदेश भ्रमण कर चुका है।
  • अब शीघ्र ही किसानों का दूसरा दल भी उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी लेने के लिए विदेश भेजा जाएगा। इससे वे वापस आकर अपनी उपज और उत्पादकता बढ़ा सकेंगे।

श्रीगंगानगर की गाजर मंडी का जिक्र अपने संबोधन में उन्होंने श्रीगंगानगर में स्थापित गाजर मंडी का विशेष उल्लेख करते हुए इसे किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक सफल प्रयोग बताया। उन्होंने कहा कि आज का किसान आधुनिक तकनीकों को तेजी से अपना रहा है, जिससे सरकारी नीतियां धरातल पर सफल हो रही हैं।

अनुसंधान हो ‘किसान-केंद्रित’ रारी (RARI) के वैज्ञानिकों के साथ चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कृषि अनुसंधान केवल लैब तक सीमित न रहे।

  • निर्देश: रिसर्च को अधिक व्यवहारिक, किसान-केंद्रित और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया जाए।
  • फोकस: उन्होंने जलवायु परिवर्तन के अनुकूल बीज किस्में, मृदा स्वास्थ्य और जल उपयोग दक्षता बढ़ाने वाली तकनीकों को किसानों तक जल्द से जल्द पहुंचाने पर जोर दिया।

इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील किसानों से सरसों, जीरा, इसबगोल, अनार और औषधीय खेती पर सीधा संवाद किया। मौके पर प्रमुख शासन सचिव (कृषि) मंजू राजपाल, कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article