कोटा के रामगंजमंडी में लगेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार; 23 जनवरी से श्रीराम कथा का भव्य आगाज, दो राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Ravindar Nagar

Ramganjmandi News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) का जादू एक बार फिर राजस्थान की धरा पर चलने वाला है। कोटा जिले के रामगंजमंडी में नए साल 2026 की शुरुआत में एक भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। 23 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक रामगंजमंडी के फतेहपुर क्षेत्र स्थित रीको मैदान (RICO Ground) में त्रिदिवसीय ‘श्रीराम कथा’ और ‘गौमाता उत्सव’ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर न केवल हाड़ौती संभाग बल्कि पूरे राजस्थान और मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

24 जनवरी को सजेगा ‘दिव्य दरबार’ इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण 24 जनवरी 2026 को लगने वाला ‘दिव्य दरबार’ (Divya Darbar) होगा।

  • अर्जी और पर्ची: माना जा रहा है कि इस दरबार में बाबा बागेश्वर अपनी चिर-परिचित शैली में भक्तों की अर्जियां सुनेंगे और पर्ची के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान बताएंगे।
  • लाखों की भीड़: दिव्य दरबार के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन और आयोजन समिति ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

वीवीआईपी मेहमानों का लगेगा जमावड़ा यह आयोजन केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सियासी तौर पर भी अहम माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक, इस भव्य कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा, कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित केंद्र और राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

गौमाता उत्सव और भंडारा तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य गौ सेवा और सनातन धर्म का प्रचार है।

  • शेड्यूल: 23 जनवरी को कलश यात्रा और कथा का शुभारंभ होगा। 25 जनवरी को कथा की पूर्णाहुति होगी।
  • प्रसादी: श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने बताया कि फतेहपुर रीको मैदान में विशाल पंडाल लगाया जाएगा ताकि सर्दी के मौसम में भक्तों को परेशानी न हो।

प्रशासन अलर्ट मोड पर भारी भीड़ और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर जारी है।

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें! English News

Share This Article