जयपुर: गुलाबी नगरी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से चल रहे खेल और रोमांच के उत्सव यानी ‘सांसद खेल महोत्सव’ (Saansad Khel Mahotsav) का गुरुवार, 25 दिसंबर को भव्य समापन होने जा रहा है। जयपुर लोकसभा क्षेत्र के हजारों खिलाड़ियों के हुनर को मंच देने वाले इस महाआयोजन का समापन समारोह कल सुबह 9:30 बजे एसएमएस इंडोर स्टेडियम (SMS Indoor Stadium) में आयोजित किया जाएगा।
समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और वर्चुअली खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। वहीं, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
विजेताओं को सम्मान और सुरों का जादू सांसद मंजू शर्मा की पहल पर आयोजित इस महोत्सव के समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
- सांस्कृतिक प्रस्तुति: बॉलीवुड और राजस्थान के ख्यातनाम सिंगर रविन्द्र उपाध्याय (Ravindra Upadhyay) अपने बैंड के साथ देशभक्ति और जोश से भरे गानों की सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे।
- पुरस्कार वितरण: महोत्सव के दौरान अलग-अलग खेलों में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के हाथों मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
दिग्गज नेताओं और खिलाड़ियों का जमावड़ा कार्यक्रम की मेजबानी कर रहीं जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि समापन समारोह में शहर के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इनमें विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, कैलाश वर्मा, बालमुकुंदाचर्य, विधायक प्रत्याशी चंद्र मोहन बटवारा और रवि नैयर शामिल हैं। इसके अलावा, कई समाजसेवी और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी मंच की शोभा बढ़ाएंगे।
80 हजार खिलाड़ियों ने दिखाया दम: हर गली-मोहल्ले से जुड़ा जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने महोत्सव की सफलता के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि जयपुर का एक खेल उत्सव बन गया है।
- भागीदारी: महोत्सव में शहर के हर कोने और गली-मोहल्ले से करीब 80,000 लोगों ने भाग लिया।
- आयु वर्ग: 10 साल के बच्चों से लेकर 60 साल तक के बुजुर्गों, महिलाओं और छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई।
- खेल: कुल 27 खेलों का आयोजन हुआ। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल जैसे आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों पर विशेष जोर दिया गया। खो-खो, सतोलिया, रस्साकशी, मटका दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ और कबड्डी जैसे खेलों ने लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम किया।
आयोजन समिति के प्रकाश कुमावत ने बताया कि स्टेडियम में प्रवेश और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल एसएमएस स्टेडियम ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ की भावना से सराबोर नजर आएगा।
