द हेग (नीदरलैंड्स) में मिलान समर फेस्टिवल में तीन दिवसीय संगीत उत्सव का आयोजन

Live Sach Profle Photo

हेग: डट से हिन्दुस्तान तक, कैरिबियन से भारतीय तकः जुइडरपार्क में 5 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित मिलान समर फेस्टिवल में सभी संस्कृतियों की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, भोजन और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहे।

हेग में तीन दशकों ने आयोजित हो रहे है मिलान समर फेस्टिवल काफी चर्चा में रहता है। इस वर्ष फेस्टिवल में करीब 50 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

5 अगस्त को, भारत की राजदूत रीनत संधू ने नीदरलैंड में सूरीनाम के राजदूत एच.ई. राजेन्द्र खड़गी के साथ भारतीय परंपरा के अनुसार इस समारोह का ऊदघाटन किया।

दूतावास ने सांस्कृतिक गतिविधियों, केआईपी, आईसीसीआर छात्रवृत्ति, ओसीआई की जानकारी के साथ एक स्टाल लगाया।

भारत के राजदूत एच.ई. रीनत संधू ने आयोजकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कलाकारों की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए प्रयास करने के लिए उनकी सराहना की।

उन्होंने कहा, ऐसे बहु-सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना सम्मान की बात है जो लोगों को एकजुट करता है।

यह भी पढ़ें

Live Sach – तेज़, भरोसेमंद हिंदी समाचार। आज की राजनीति, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़, मनोरंजन, खेल और भारतदुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके मोबाइल पर पढ़ें!

Share This Article
Leave a Comment